नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री आरवी देशपांडे ने रविवार को कहा कि अगर वह मुख्यमंत्री होते तो कर्नाटक सरकार की पांच गारंटियों को लागू नहीं करते। इन योजनाओं पर चिंता व्यक्त की और दावा किया कि राज्य में बसें केवल महिलाओं के लिए रह गई हैं। उत्तर कन्नड़ जिले के दांडेली में एक कार्यक्रम में हलियाल के विधायक देशपांडे ने दावा किया कि सिद्धरमैया सरकार ने पांच गारंटी दीं। महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये दिए गए जो उनके लिए लॉटरी की तरह है। यह भी कहा कि पुरुषों की स्थिति बदतर हो गई है। अगर पुरुष ज्यादा बोलेंगे, तो उन्हें सजा मिलेगी। उन्होंने मुफ्त बिजली से जुड़ी गृह ज्योति योजना का भी उल्लेख किया। आठ बार के विधायक देशपांडे ने कहा कि भगवान जाने सिद्धरमैया को किसने सलाह दी। कर्नाटक की महिलाओं को गैर-लक्जरी सरकारी बसों में ...