नई दिल्ली, जनवरी 27 -- कर्नाटक के हुबली में अतुल सुभाष सुसाइड जैसा प्रकरण सामने आया है। यहां चामुंडेश्वरी नगर में एक 40 वर्षीय शख्स ने पत्नी द्वारा कथित तौर पर किए जा रहे उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है। उसमें लिखा है- पापा मुझे माफ करना, वो मेरी मौत चाहती है। परिवार ने उसकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए ताबूत पर सुसाइड की वजह भी लिखवाई है। जानकारी के अनुसार, पीटर सैमुअल हुबली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा। जिसमें लिखा था, "मुझे माफ करना पापा। पिंकी मुझे मार रही है। वह मेरी मौत चाहती है।" इसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।पति-पत्नी में मनमुटाव पीटर की पत्नी एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। परिवार के अनुसार...