गोरखपुर, दिसम्बर 10 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल कौड़िया निवासी मड़हा गोकुली के उमेश चौहान (45) की कर्नाटक में दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई। रोजगार के सिलसिले में कर्नाटक गए उमेश नौ दिसंबर को घर लौटने के लिए ट्रेन में चढ़ रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर पड़े। हादसा इतना भीषण था कि उनके दोनों पैर और एक हाथ कट गया। गंभीर रूप से घायल उमेश को तत्काल कर्नाटक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। बताते हैं कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण सोमवार सुबह युवक ने दम तोड़ दिया। उमेश अपने पीछे दो बेटे, एक बेटी और परिवार छोड़ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...