नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर बवाल मचा हुआ है। यह सियासी लड़ाई वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच है। सीएम पद को लेकर बढ़ती अटकलों के बीच डी.के. शिवकुमार ने गुरुवार को इस बात से इनकार किया कि उन्होंने फिलहाल मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की जगह लेने के बारे में कोई बातचीत की है। शिवकुमार ने जोर देकर कहा कि उन्हें किसी बात की जल्दी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुंबई के अपने हालिया दौरे के दौरान उन्होंने किसी भी पार्टी के नेता से मुलाकात नहीं की थी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर इस तरह की कोई चर्चा होती है तो वह बेंगलुरु या दिल्ली में होगी, मुंबई में नहीं। नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों का मूल 2023 के एक कथित "सत्ता-साझेदारी समझौते" में निहित है, जिसमें सिद्धारमैया और शिवकुमार क...