गंगापार, जुलाई 13 -- फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत बरेस्ताकला गांव निवासी कर्नाटक के मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) में फील्ड ऑपरेटर दीप चन्द्र भारतीय शनिवार सुबह एमआरपीएल के तेल संचलन क्षेत्र (ओएमएस) में काम करते समय बेहोश हो गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनके ड्यूटी पूर्व ही लीकेज की जानकारी हो गई थी फिर भी बिना बंदोबस्त के उन्हें जाने दिया गया। फिलहाल रविवार शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजन व नाराज ग्रामीण मैनेजमेंट की ओर से कोई ठोस पहल न करने से शव को दाह- संस्कार के लिए ले जाने को देर शाम तक तैयार नहीं थे। क्षेत्र के शुक्ल का पूरा (बरेस्ताकला) निवासी गामा प्रसाद के चार पुत्रों में तीसरे नंबर के पुत्र 33 वर्षीय दीप चन्द्र भारतीय कर्नाटक में फील्ड ऑपरेटर/ टेक्निकल अ...