नई दिल्ली, जून 30 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को भरोसा दिलाया कि उनके व उप मुख्यमंत्री के संबंध अच्छे हैं और प्रदेश में कांग्रेस सरकार अगले पांच साल तक चट्टान जैसी मजबूत रहेगी। सिद्धरमैया ने भाजपा नेताओं के उन बयानों पर हमला किया जिसमें कहा जा रहा है कि सिद्धरमैया इस बार मैसूर के दशहरा उत्सव का उद्घाटन नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने ऐसा कहने वाले भाजपा नेताओं को झूठ बोलने में माहिर करार दिया। मुख्यमंत्री का यह बयान कर्नाटक में संभावित नेतृत्व बदलाव की अटकलों के बीच आया है। एक कार्यक्रम में जब उनसे उप मुख्यमंत्री शिवकुमार से संबंधों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शिवकुमार का हाथ ऊपर उठाते हुए कहा कि दोनों के संबंध बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार किसी चट्टान की तरह मजबूत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...