नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- कर्नाटक में सत्ता को लेकर जारी खींचतान और राज्य में नेतृत्व के मुद्दे पर शनिवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने सोनिया गांधी के आवास पर विचार-विमर्श किया। बैठक हालांकि बेनतीजा रही और जल्द एक और दौर की बैठक होने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने 10 जनपथ स्थित आवास पर हुई चर्चा में हिस्सा लिया। वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच तनाव कम करना चाहती हैं। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल हुए। बैठक के बाद वेणुगोपाल ने कहा हमने मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर सामान्य चर्चा की। हमने कर्नाटक पर भी चर्चा की, लेकिन कर्नाटक के बारे में एक और चर्चा होगी। इससे पहले दिन में बेंग...