नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- कर्नाटक में हो रहे बुलडोजर ऐक्शन की चर्चा दिल्ली तक है। सीएम पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच हुए 20 दिसंबर को कोगिलू लेआउट में हुए बुलडोजर ऐक्शन और कई परिवारों की बेदखली को लेकर कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार एक ही पक्ष में है। इतना ही नहीं इस ऐक्शन की आलोचना करने पर दोनों ने ही केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन को तीखा जवाब भी दिया है। केरल के मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए सीएम सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा,"येहलंका के पास कोगिलू लेआउट में कचरे वाली जगह पर कई लोगों ने अपनी निजी झोपड़ियां खड़ी कर ली थी। यह जगह इंसान के रहने के लिए बिल्कुल सही नहीं है, कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी इन परिवारों ने जगह को खाली करने के बारे में कोई ध्यान नहीं दिया। ऐस...