भभुआ, नवम्बर 10 -- बीडीओ व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर एयर एंबुलेंस से भेजा गया शव चुनाव ड्यूटी में रामगढ़ हाईस्कूल में सुरक्षा बलों का ठहराया गया है, यहीं पर हुई घटना रामगढ़, एक संवाददाता। शहर के रामगढ़ प्लस टू स्कूल में विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने आए कर्नाटक पुलिस के हेड कांस्टेबल की सोमवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक 45 वर्षीय राज कुमार कर्नाटक पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद तैनात थे। वह पुलिस कैंप रामगढ़ में ठहरे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कैंप में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में हवलदार को रेफरल अस्पताल ले जाया गया। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बीडीओ जितेंद्र कुमार भी वहां मौजूद थे। बीडीओ की देखरेख में चिकित्सकों का दल पीड़ित को ऑक्सीजन देना शुरू किया। लेकिन, पल्स काम नहीं कर रहा था। आखिरकार हेड कांस्टेबल राज कुमार...