संभल, सितम्बर 13 -- रजपुरा थाना पुलिस ने लोगों को लुभावने लोन ऑफर देकर मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवाकर उनका निजी डाटा चुराने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी है। साथ ही इन ऐप के माध्यम से किन-किन बैंक खातों में पैसा गया था। उसकी भी पुलिस जांच शुरु कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह कई राज्यों में फैला हुआ है और सैकड़ों खाते पुलिस की रडार पर हैं। दो टीम इस कार्य में लगी हुई हैं। रजपुरा थाना पुलिस ने इस हाई-टेक साइबर क्राइम रैकेट के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर सप्ताहभर पहले खुलासा किया था। पुलिस ने बाबू यादव निवासी इंदिरा कॉलोनी, चंदौसी, दिनेश कुमार निवासी धनेटा सोतीपुरा थाना हयातनगर, अभिषेक राघव व नितिन निवासी गांव ऐंचोली, हयातनगर...