नई दिल्ली, फरवरी 22 -- कर्नाटक के स्कूलों में फिलहाल जारी रहेगा हिजाब पर प्रतिबंध, शिक्षा मंत्री बोले कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब बैन फिलहाल जारी रहेगा। सिद्धारमैया की सरकार में स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री मदु बंगरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर लगाए गए प्रतिबंध का पालन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, इसलिए यह जारी रहेगा। बंगरप्पा ने कहा कि वर्तमान में जो ड्रेस कोड लागू है, जिसमें हिजाब पर प्रतिबंध है। वही जारी रहेगा। हिजाब विवाद पहली बार जनवरी 2022 में सामने आया था, जब कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में थी। उडुपी के सरकारी पीयू कॉलेज प्रशासन ने छह छात्रों को हिजाब पहनने के कारण कॉलेज में प्रवेश से रोक दिया था। इसके बाद छात्रों के वि...