नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ यौन उत्पीड़न के अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) के तहत दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में विशेष अदालत में सुनवाई पर रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत ने भाजपा नेता येदियुरप्पा की ओर से उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दाखिल विशेष अनुमति याचिका पर विचार करते हुए यह अंतरिम आदेश दिया है। याचिका में उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले को रद्द करने से इनकार कर दिया गया गया था। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने मामले में नोटिस जारी कर कर्नाटक सरकार और अन्य को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया। पीठ ने कहा कि सुप्...