लखनऊ, अक्टूबर 27 -- अलीगंज के सेक्टर जी में स्थित कर्नाटक के पूर्व डीजीपी के बंद पड़े घर में धावा बोलकर चोरों ने सवा दो लाख नकद, करीब एक करोड़ के हीरे-सोने के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना के समय पूर्व डीजीपी के भांजे परिवार सहित ओमान में थे। चोर सीसीटीवी, डीवीआर तथा टीवी एक्स्ट्रीम बॉक्स भी उठा ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव का अलीगंज के सेक्टर जी में घर है। यहां उनके भांजे डॉ. नितिन कुमार श्रीवास्तव परिवार सहित रहते हैं। नितिन की पत्नी डॉ. ऋषिका राज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति डॉ. नितिन ओमान के सलाला शहर में कार्यरत हैं। डॉ. ऋषिका राज बच्चों के साथ 16 अक्तूबर को पति से मिलने ओमान गई थीं। पुराने नौकर आकाश रावत को दीपावली तक घर की देखरेख, सुरक्षा ...