नई दिल्ली, अगस्त 13 -- कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश की हत्या में बेंगलुरु की केंद्रीय अपराध शाखा ने 1150 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें उनकी पत्नी पल्लवी को मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है। 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश की 20 अप्रैल को बेंगलुरु में एचएसआर लेआउट स्थित उनके आवास पर पल्लवी ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी। अपराध की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को सौंप दी थी। सीसीबी सूत्रों के मुताबिक हत्या के संबंध में प्रथम एसीएमएम अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया है। इस हत्याकांड की राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई थी। आरोपपत्र में औपचारिक रूप से प्रकाश की पत्नी पल्लवी को मुख्य आरोपी बताया गया है, जबकि उनकी बेटी कृति को किसी भी तरह की संलिप्तता के आरोप से मु...