रुद्रपुर, जनवरी 30 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। 38वें राष्ट्रीय खेलों में गुरुवार को साइकिलिंग प्रतियोगिता का आगाज हो गया। गुरुवार को पुरुष और महिला वर्ग के रोड साइकिलिंग इवेंट हुए। इसमें पुरुष वर्ग में कर्नाटक के नवीन थॉमस जॉन ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं महिला में महाराष्ट्र की पूजा बाबन दनौले ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। गुरुवार को सिडकुल के पारले चौक से पुरुषों की 40 किमी. की रोड साइकिलिंग का इवेंट शुरू हुआ। इसमें 13.2 किमी. के तीन राउंड पूरे किए जाने थे। इसमें पुरुष वर्ग में कर्नाटक के नवीन थॉमस जॉन ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 52.16 मिनट में 45.91 किमी. की औसत स्पीड से साइकिल चलाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं एसएससीबी (सर्विसेज) के दिनेश कुमार ने रजत पदक जीता। उन्होंने 52.33 मिनट में 45.66 किमी. की औसत स्पीड से रेस पूरी की। वहीं प...