नई दिल्ली।, फरवरी 7 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए जंतर-मंतर पर आज पूरी सरकार विरोध प्रदर्शन करेगी। इसमें कांग्रेस के सभी 135 विधायक और सांसद हिस्सा लेने वाले हैं। इसके लिए सीएम ने 'चलो दिल्ली' का नारा दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि वह केंद्र सरकार की कर हस्तांतरण नीतियों के खिलाफ बुधवार को नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस विधायक पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार जंतर-मंतर पर व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में 135 कांग्रेस विधायकों, 28 एमएलसी, एक लोकसभा सांसद और पांच राज्यसभा सांसदों के शामिल होने की उम्मीद है। निर्दली...