हापुड़, नवम्बर 7 -- जिले के करीब 26 गांव के किसानों को कर्नाटक राज्य की एक कंपनी ने आलू की खेती कराकर उनके करीब 3.80 करोड़ रुपये हड़प लिए। इस मामले में किसानों ने जिले के तीन थानों में कंपनी और उसके प्रतिनिधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को कंपनी पर दर्ज हुए मुकदमे में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और बकाया भुगतान की मांग को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार किसान जिला मुख्यालय पहुंच गए। जहां उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। शुक्रवार को गांव कनिया कल्याणपुर, मुरादपुर निजामसर, अठसैनी, हसूपुर, सरूरपुर, हरोड़ा, बक्सर, मानक चौक, जखैड़ा, अट्टूा, अटौला, गिरधरपुर, रामपुर, उबारपुर, तुमरैल, भटियाना, बहलोलपुर लौथर, असरा आदि गांव के सैकड़ों किसान एकत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जिला मुख्यालय पहुंच गए। जहां पर किसानों ने अनिश्चितकाली...