नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अपने पद से इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है। इसके साथ ही कर्नाटक कांग्रेस में आंतरिक संघर्ष और बढ़ गया है। हालांकि, दिल्ली में पार्टी आलाकमना ने फिलहाल उनके इस फैसले का समर्थन करने का संकेत दिया है। आपको बता दें कि डीके शिवकुमार दिल्ली से दो दिवसीय यात्रा के बाद बेंगलुरु लौटे हैं। उन्होंने पार्टी आलाकमना को यह स्पष्ट रूप से कहा है कि वह तब तक पद नहीं छोड़ेंगे जब तक उन्हें मुख्यमंत्री बनने का आश्वासन नहीं मिल जाता है। सूत्रों के मुताबिक, आलाकमान ने डीके शिवकुमार के उनके पद से हटाने की मांग कर रहे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके मंत्रिमंडल के वफादारों को सूचित किया है कि प्रदेश अध्यक्ष का बदलाव आगामी जिला और तालुका पंचायत चुनावों से पहले नहीं होगा। C...