नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को दावा किया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के मध्य सत्ता को लेकर कथित खींचतान के बीच राज्य में कांग्रेस विधायकों की 'खरीद-फरोख्त' जारी है। जोशी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान जारी है। सिद्धरमैया मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ना चाहते और शिवकुमार नहीं चाहते कि सिद्धरमैया मुख्यमंत्री बने रहें। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति के कारण ही दोनों खेमे विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश कर रहे हैं। अपने दावे को पुख्ता करते हुए जोशी ने कहा कि बेंगलुरु केंद्रीय जेल में बंद विधायक विनय कुलकर्णी और के. सी. वीरेंद्र से शिवकुमार की मुलाकात का मकसद भी उनका समर्थन हासिल करना ही था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...