नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शहर के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक समूह द्वारा नमाज अदा करने का वीडियो वायरल है। इसमें कुछ लोग हवाई अड्डे के टी2 टर्मिनल के पास नमाज पढ़ते दिख रहे हैं। वहीं उनके पास ही सुरक्षाकर्मी भी खड़े हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद कर्नाटक में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए राज्य सरकार से जवाबदेही की मांग की है। भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रवक्ता विजय प्रसाद ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और मंत्री प्रियांक खरगे से पूछा कि क्या सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने वालों ने राज्य सरकार द्वारा हाल में बनाए गए नियम के अनुसार कोई पूर्व अनुमति ली थी। रविवार को एक्स पर लिखे पोस्ट में कहा, बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी2 टर्मिनल के अंदर इसक...