नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- कर्नाटक के ऐनापुर कस्बे में सोमवार रात स्थानीय लोगों ने कथित रूप से गौवंश मांस से लदे एक ट्रक में आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ट्रक रायबाग तालुक के कुदाची से हैदराबाद जा रहा था। जब यह कागवाड़ तालुक के सिद्धेश्वर मंदिर के पास रोका गया तब वाहन से गोमांस बरामद हुआ। इसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि बेलागावी अग्निशमन विभाग और उगर शुगर कारखाना के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। पुलिस के अनुसार, इस सिलसिले में पशु वध रोधी कानून और लूट के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पशु वध रोकथाम अधिनियम और पशुओं पर क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि पशु मांस के कथित अवैध परिव...