भोपाल, मई 14 -- कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR करने के आदेश दिए हैं। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने भाजपा सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी का स्वत: संज्ञान लिया। अदालत ने मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। जस्टिस अतुल श्रीधरन की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को बुधवार शाम तक आरोपी मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें न्यायालय की अवमानना ​​अधिनियम के तहत कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। अदालत ने कहा कि विजय शाह के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज की जानी चाहिए। जब महाधिवक्ता ने...