गाजीपुर, मई 15 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर में शामिल कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा नेता विजय शाह के दिए गए बयान पर कांग्रेसजनों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय और जखनियां तहसील पर प्रदर्शन किया। मंत्री का पुतला फूंका। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट के माध्यम से सौंपा। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह ने देश की बेटी पर जो टिप्पणी की है वो अशोभनीय और लज्जित करने वाली है। इससे देश के साथ नारी समाज और सेना का अपमान हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति से मांग की कि मंत्री पर कार्यवाही की मांग करते हुए तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा एवं एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि ऐसे संवेदनशील समय में एक संवैधानिक पद पर बैठे व्य...