कौशाम्बी, मई 15 -- जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम मधुसूदन हुल्गी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी मंत्री विजय शाह से इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा कि उनकी पार्टी भारतीय सेना और उसके अधिकारियों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्नल सोफिया पर भाजपा के मंत्री विजय शाह द्वारा की गई टिप्पणी निंदनीय है। प्रभारी राजेश साहनी ने कहा कि यदि भाजपा मंत्री विजय शाह का इस्तीफा नहीं लेती है तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध करेगी। जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्र 'पप्पू' ने कहा कि भाजपा के मंत्री सेना के शौर्य और बलिदान को भी राजनीति का माध्यम बना रहे हैं। कांग्रे...