मुरादाबाद, मई 15 -- कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन दिया। देश के लिए जान की बाजी लगाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्य प्रदेश के मंत्री ने आपत्तिजनक टिप्पणी की, इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए उपजिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को ज्ञापन देकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी मध्य प्रदेश के मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री के खिलाफ मुकदमा लिखना ही काफी नहीं है उसके खिलाफ और अधिक कड़ी कार्यवाही की जाए। प्रदर्शन में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष वसीम अहमद, नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी, जिला सच...