बिजनौर, मई 16 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के आह्वान पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने भाजपा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गुरूवार को जिलाध्यक्ष हैनरिता राजीव सिंह व शहर अध्यक्ष हिमायू बेग के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह ने हमारे देश की बेटी एवं भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कु...