संभल, मई 16 -- संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भाजपा के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई है। सांसद ने कहा कि यह न केवल सेना, बल्कि पूरे मुल्क की बेटियों और राष्ट्र के सम्मान पर हमला है। सोफिया कुरैशी ने देश का नाम रोशन किया है, और आज उन पर की गई टिप्पणी शर्मनाक है। राजनीति अपनी जगह, लेकिन जब कोई देश की सेवा करता है, तो उसका सम्मान करना हम सबका फर्ज है। हमारे देश की सेना, जो हमेशा देश और देशवासियों के सम्मान एवं रक्षा के लिए खड़ी रहती है, हम सभी को उस पर गर्व है। साथ ही विदेश सचिव विक्रम मिसरी और उनके परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भी बहुत शर्मनाक है। सरकार यह सुनिश्चित करे कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो। हाई कोर्ट द्वारा मंत्री पर कराई गई रिपोर्ट इस मामले में देश की एकता और न्याय की दिशा में ...