नई दिल्ली, जून 16 -- बीते दिनों कर्नल सोफिया कुरैशी और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मामलों पर बेतुके बयान देने वाले भाजपा नेताओं को भाजपा नेता अमित शाह ने सख्त हिदायत दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के नेताओं को असंवेदनशील बयान देने से बचने की सलाह दी है। इस दौरान शाह ने यह भी कहा कि इस तरह की गलती दोहराए जाने की कोई गुंजाइश नहीं है। बता दें कि अमित शाह मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में भाजपा नेताओं के लिए आयोजित एक प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने इस बात पर जोर दिया कि भाषण देते समय संयम रखना सबसे अहम होता है। अमित शाह की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह, उपमुख...