बिजनौर, मई 16 -- भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में नगर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भाजपा मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की। गुरुवार को दोपहर कांग्रेस पार्टी के कई दर्जन कार्यकर्ता पूर्व मंत्री ओमवती देवी के मंडी मोल गंज स्थित कैम्प कार्यालय जमा होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा हमारे देश की बेटी एवं भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में मर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी की गई है। विजय शाह द्वारा देश की बेटी का यह अपमान देश की नारी सेना का अपमान है। जिला कांग्रेस व नगर कांग्रेस कमेटी विजय...