चाईबासा, मई 14 -- चाईबासा। भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। बुधवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में प्रेस वार्ता आयोजित कर कांग्रेस नेताओं ने मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के बयान की निंदा करते हुए उनसे तत्काल इस्तीफे की मांग की।कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि कर्नल कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहना न सिर्फ आपत्तिजनक है, बल्कि भारतीय सेना की गरिमा पर सीधा आघात है। उन्होंने इसे राष्ट्र विरोधी बयान करार दिया। जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने मंत्री के बयान को संकीर्ण मानसिकता और सांप्रदायिक सोच से प्रेरित बताया और कहा कि इससे भाजपा की सोच सामने आ जाती है।कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने देश की सेवा कर गौरव बढ़ाया है और उन पर इस तर...