नई दिल्ली, मई 19 -- कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी का गठन कर दिया है। इसमें मध्य प्रदेश के बाहर से एक महिला अधिकारी सहित तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे। हालांकि एक राहत भी दी है। कोर्ट ने विजय शाह की गिरफ्तार पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा, हम तीन आईपीएस अधिकारियों वाली एक एसआईटी गठित कर रहे हैं और उनमें से एक आईजी या डीजीपी रैंक का होना चाहिए। वे सभी राज्य से बाहर के होने चाहिए। यह एक लिटमस टेस्ट है और हम चाहते हैं कि राज्य एसआईटी रिपोर्ट हमें सौंपे। हम इस पर कड़ी नजर रखना चाहेंगे। इस बीच, कोर्ट ने शाह की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उन्हें जांच में शामिल होने का आदेश दिया।हम माफी स्वीकार नहीं करेंगे- सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्र...