झांसी, मई 9 -- झांसी/हमीरपुर, हिटी। 'ऑपरेशन सिंदूर से दुनियाभर को रूबरू कराने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का बुंदेलखंड से भी गहरा नाता है। झांसी में चचेरी बहन और हमीरपुर में मौसी रहती हैं। टीवी पर भारतीय जांबाजों के पराक्रम की गाथा बताते देख सभी फूले नहीं समाए। झांसी जिले के सदर बाजार स्थित भट्टागांव में रहने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की चचेरी बहन शबाना ने हिन्दुस्तान टीम से बातचीत के दौरान कहा कि सोफिया को टीवी पर देख गर्व की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि बार-बार एयर स्ट्राइक से अच्छा है कि एक ही बार में पाकिस्तान को मिटा दिया जाए। जिससे पहलगाम जैसी हिमाकत दोबारा न की जाए। सोफिया के बचपन की यादें साझा करते हुए वह भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि सोफिया का परिवार नौगवां में रहता है। वह काफी छोटी थी तब यहां आती थी। .................................