मुख्य संवाददाता, मई 12 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया एकाएक चर्चा में हैं। उनकी सराहना सोशल मीडिया तक दिखाई दे रही है। मुरादाबाद के मकबरा में रहने वाली उनकी बुआ हाजरा बेगम ने कर्नल सोफिया की बहादुरी के किस्से मीडिया से साझा किए। उन्होंने कहा कि बचपन से ही भतीजी में देश भक्ति का जज्बा था। भतीजी ने पूरे खानदार का नाम रोशन किया है। कर्नल सोफिया की बुआ बताती हैं कि वह शुरू से ही होनहार बेटी रही हैं। देश भक्ति का जज्बा तो पूरे खानदान में कूटकूट कर भरा है। मेरे भाई मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला निवासी सूबेदार ताज कुरैशी की परविश ने उन्हें सेना तक पहुंचाया तो बेटी ने भी देश का मान बढ़ाया। वह कहती हैं कि मुझे फख्र है कि पाकिस्तान के मंसूबों पर सोफिया ने पानी फेर दिया। पाकिस्तान अगर अभी भी हिन्दुस्तान की ताकत नहीं पहचान रहा तो यह इसकी भूल है। य...