मेरठ, जनवरी 22 -- कर्नल सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी के दूसरे चरण के मुकाबले के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश की अंडर-23 क्रिकेट टीम की घोषणा की गई। मेरठ के पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है। बतौर ऑल राउंडर विजय कुमार, शुभम मिश्रा, ऋतुराज शर्मा और बल्लेबाजी में मानव सिंधु, चैतन्य पराशर का चयन हुआ है। इसके अलावा सहारनपुर से चार, गाजियाबाद और लखनऊ के तीन-तीन, कानपुर तथा मुरादाबाद के दो-दो खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। कमला क्लब और ग्रीन पार्क स्टेडियम में पांच दिवसीय कैंप के आधार पर चयनकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश की अंडर-23 टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया है। उप्र की टीम 23 से 26 जनवरी तक भिलाई में छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी। 30 जनवरी से दो फरवरी के बीच उप्र की टीम उत्तराखंड से और छह से नौ फरवरी के बीच चंडीगढ़ के खिलाफ मैच खेलेगी। टीम की कमान ...