मेरठ, अक्टूबर 30 -- मेरठ के भामाशाह पार्क में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच मुकाबले में बुधवार को मैच के अंतिम दिन कर्नाटक की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी पलट दी। यूपी टीम को 75 रन से हार का सामना करना पड़ा। पिछले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश की टीम बढ़त बनाए हुए थी। चौथे व अंतिम दिन कर्नाटक के गेंदबाजों ने परिणाम अपनी टीम के पक्ष में कर दिया। स्पिनरों ने एक बार फिर बल्लेबाजों को जमकर छकाया। यूपी की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। कर्नाटक की ओर से दूसरी पारी में हार्दिक राज और ध्रुव ने 3-3 विकेट लिए। कर्नाटक को जीत के बाद 11 अंक मिले, जबकि यूपी टीम को पांच अंक से ही संतोष करना पड़ा। बुधवार सुबह यूपी टीम ने तीन ...