हल्द्वानी, अक्टूबर 23 -- नगर निगम की अनदेखी के चलते कर्नल वार्ड के लोग लंबे समय से कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। खुले में कूड़े का ढेर, सड़क के बीचो-बीच हादसों को दावत देते नालियों के टूटे जाल, बंदरों और आवारा पशुओं के आंतक ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। क्षेत्र के लोगों में नगर निगम और जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति गहरा आक्रोश है। हनुमान मंदिर के पास बना कूड़ाघर सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन गया है। इसके अलावा, क्षेत्र में बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है, जो घरों में नुकसान कर रहे हैं और राहगीरों पर हमलावर हो रहे हैं। वहीं, हनुमान मंदिर के सामने मुख्य मार्ग पर टूटे नाली के जाल कई बार हादसे का कारण बन चुके हैं। क्षेत्र में आवारा गायों और सांडों के झुंड भी सड़कों पर बैठे रहते हैं, जिससे आवागमन प्रभावित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है...