पीलीभीत, अगस्त 17 -- जहानाबाद,संवाददाता। आर्मी का कैंप बनने के लिए ईटों का आर्डर देकर रुपये भेजने के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर ली गई। साइबर ठग ने क्यूआरकोड भेजकर स्कैन करने को कहा। स्कैन करते हुए व्यापारी के खाते से 48 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला बाजार कटरा निवासी अभय गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 15 अगस्त को सुबह छह बजे उसके पिता विनोद के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम विकास पटेल बताया। आरोपी ने 14 ईंटें आसाम चौराहा पीलीभीत पर भेजने की बात कही। यह भी कहा कि आसाम चौराहा पर अर्मी का कैंप बनना है। जिसमें ईंटें लगेंगी। जब उसने रुपये की मांग की तो फोन...