नई दिल्ली, जुलाई 16 -- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पार्किंग विवाद को लेकर पंजाब के पुलिसकर्मियों की ओर से एक कर्नल पर कथित तौर पर हमला करने के मामले की जांच बुधवार को सीबीआई को सौंपी। यह कथित घटना 13 मार्च की देर रात पटियाला में तब हुई जब कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ और उनका बेटा सड़क किनारे एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। दो दिन पहले हाईकोर्ट ने मामले की जांच को लेकर चंडीगढ़ पुलिस को फटकार लगाई थी। याचिकाकर्ता बाथ के वकील दीपिंदर सिंह विर्क ने बताया कि उनके मुवक्किल ने अपनी नई याचिका में मामले की स्वतंत्र जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति राजेश भारद्वाज की अदालत ने मामला सीबीआई को हस्तांरित कर दिया। हाईकोर्ट ने तीन अप्रैल को मारपीट के इस मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी थी और उसे च...