मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर। कर्नल दीनानाथ गुप्ता को शौर्य सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है। निजी संस्था की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में कांटी निवासी स्वर्गीय डीपी गुप्ता के पुत्र दीनानाथ गुप्ता को यह पुरस्कार दिया गया। कर्नल गुप्ता ने सैनिक स्कूल तिलैया से पढ़ाई की है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे से स्नातक किया और दिसंबर 1979 में भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में उन्नत सैन्य प्रशिक्षण के बाद, उन्हें सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट की 11वीं बटालियन में कमीशन दिया गया। उन्होंने लगभग 36 वर्ष और 04 महीने तक बड़े गौरव और सम्मान के साथ सेवा की। वे पहले भी कई सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...