लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, संवाददाता। काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष पर उप्र. क्रांतिकारी परिषद की ओर से काकोरी शहीदों की स्मृति में दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत गांधी भवन में संगोष्ठी से हुई। शहीदों की शहादत और परंपरा विषयक संगोष्ठी में कारगिल युद्ध के योद्धा रहे लखनऊ के कर्नल जीपीएस ने उस समय मैदान में डटे सेना के अफसरों, जवानों के कौशल का बखान किया। बताया कि किन विषम परिस्थितियों में कारगिल के योद्धाओं ने दुश्मनों की घुसपैठ से लेकर दुर्गम खड़ी पहाड़ियों, हेलीकॉप्टरों से पाक के जवानों को धूल चटाई। गांधी भवन में हुए समारोह में पहले दिन नाटक, पुस्तक विमोचन, संगोष्ठी का आयोजन हुआ। शहीदों को समर्पित क्रांतिकारी परिषद की पुस्तक अपनी माटी अपने लाल का विमोचन हुआ। समारोह अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मेजर संजय कृष्ण, कारगिल युद्ध के योद्धा कर्नल कौशिक, ...