देहरादून, जुलाई 16 -- देहरादून। उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार परिषद के अध्यक्ष कर्नल अजय कोठियाल सरकारी सुविधाएं नहीं लेंगे। इस बाबत उन्होंने सैनिक कल्याण निदेशालय को पत्र भेजा है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। सरकार ने लगभग ढ़ाई माह पहले कर्नल कोठियाल को दायित्वधारी का जिम्मा देते हुए पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार परिषद में अहम जिम्मेदारी सौंपी थी। एक दायित्वधारी पर एक वर्ष में लगभग 26 लाख का खर्च आता है। इसमें 45,000 रुपये मानदेय, 40,000 यात्रा भत्ता, 25,000 आवास और कार्यालय, 27,000 कार्मिकों का मानदेय, 2000 रुपये टेलीफोन और 80,000 वाहन के लिए दिया जाता है। उन्होंने खुद की सुविधाओं पर होने वाले सरकारी खर्चे को पूर्व सैनिकों के कल्याण में लगाने का सुझाव दिया है। पत्र में कर्नल कोठियाल ने कहा है कि वे सुविधाओं के लिए नहीं...