गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। बेलीपार थाना क्षेत्र के बिस्टौली बुजुर्ग गांव में 13 दिसंबर की रात चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए सेना के वरिष्ठ अधिकारी के घर को निशाना बनाया। चोर पीछे की चारदीवारी फांदकर घर में घुसे और पांच कमरों की आलमारियों व तालों को तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी समेट ले गए। पीड़िता सौभाग्यवती त्रिपाठी पत्नी स्वर्गीय जवाहर त्रिपाठी ने बेलीपार थाने में दी तहरीर में बताया कि चोर करीब 40 ग्राम सोने के आभूषण, बाली, झुमके, दो अंगूठियां, दो नाक की कील-सहित चांदी के करीब 24 सिक्के, पाजेब, चार पायल, सात छड़ा, आठ जोड़ी बिछुआ और लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद चोरी कर ले गए। पीड़िता के दो पुत्र हैं। हिमांशु त्रिपाठी लखनऊ स्थित मध्य कमान में डिप्टी कमांडर के पद पर तैनात हैं, जबकि रितेश त्रिपाठी पर...