नई दिल्ली, मई 27 -- कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ जांच के लिए गठित एसआईटी ने मंगलवार को पहली रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी। शीर्ष अदालत ने 19 मई को एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था। एसआईटी ने मंगलवार को सीलबंद लिफाफे में पहली जांच रिपोर्ट पेश कर दी है। एसआईटी ने वायरल वीडियो के सत्यापन कराने के साथ ही, इसके विभिन्न पहलुओं को खंगाला है। शीर्ष अदालत बुधवार को इस रिपोर्ट पर विचार करेगी। जस्टिस सूर्यकांत और एन. कोटिस्वर सिंह की पीठ ने 19 मई को आरोपी व मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को कड़ी फटकार लगाई थी। पीठ ने कर्नल कुरैशी के लिए की गई टिप्पणियों को अशिष्ट और शर्मनाक बताते हुए भाजपा नेता विजय शाह की माफी को अस्वीकार कर दिया था। पीठ ने शाह की ...