बागपत, अगस्त 13 -- बागपत। वाजिदपुर गांव में सैनिक बुलाकर मकान का गेट तोड़कर ले जाने के मामले के बाद से दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। लेफ्टिनेट कर्नल की मां ने जेठ पर अश्लील हरकतें करने हुए गाली-गलौच करने और जिंदा जलाकर मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है। वाजिदपुर गांव निवासी सरिता सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने मकान में गई थी, तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला था। उसके मकान पर परिवार के लोगों ने कब्जा कर रखा था। रात में कई बार कहने के बाद भी घर में नहीं घुसने दिया। इसकी शिकायत पुलिस चौकी पर की, लेकिन पुलिस नहीं आई। इसके बाद अपने बेटे लेफ्टिनेंट कर्नल को फोन कर पूरे मामले के बारे में बताया। इसके बाद मजबूरी में बे...