लखनऊ, अक्टूबर 17 -- कर्नल की बुजुर्ग मां को साइबर जालसाजों ने दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट रख डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। उन्हें मुंबई के अंधेरी थाने में मुकदमा दर्ज होने और जेल भेजने का भय दिखाकर डिजिटल अरेस्ट रखा गया था। ठगी की शिकार पीड़िता ने घटना की जानकारी कर्नल बेटे को दी। इसके बाद बेटे ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल के मुताबिक सेना में कर्नल शांतनु रस्तोगी की मां विजय लक्ष्मी (76) मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट में रहती हैं। विजय लक्ष्मी के मुताबिक तीन जुलाई को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहा है। उसने कहा कि अंधेरी पुलिस स्टेशन पर आपके मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज है। इसके बाद दूसरे नंबर से वीडियो काल की गई। उसने बताया कि...