कटिहार, अप्रैल 15 -- कटिहार। कर्नल एकेडमी कटिहार द्वारा साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस नुक्कड़ नाटक अजय रोशन एवं ज्योति के नेतृत्व में कक्षा चार से दसवीं तक के बच्चों को इसकी विधा की ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम के संबंध में कर्नल अक्षय यादव ने कि यह कार्यशाला समाज के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं एवं मूल्यों को ध्यान में रखकर बच्चों को मंचन कराया गया। बच्चों ने बहुत ही कौतूहल मन से इसको सीखा और मंचन किया। अजय एवं ज्योति के नेतृत्व में बच्चे बहुत ही लाभान्वित हुए एवं नाटक एक विधा के रूप में इसको सीखने की कोशिश की। समाज की ज्वलंत समस्याओं जैसे नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण सुरक्षा, दहेज प्रथा, अशिक्षा एवं गरीबी पर बच्चों का मंचन कराया गया। अंबेडकर जयंती के दिन शहर के मुख्य चौराहों जैसे कटिहार रेलवे स्टेशन, ओटी पाड़ा, अरगड़ा चौक...