कटिहार, सितम्बर 8 -- कटिहार। स्पिक मैके के द्वारा कर्नल एकेडमी के साथ में आज कथककली नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख कलाकार कलमंदलम एम अमलजीत, सुरेश कुमार, ओमन कुट्टन, बिनोद कुमार और भी सुनील एस हैं। जानकारी देते हुए निदेशक कर्नल अक्षय कुमार ने कहा कि कथककली नृत्य केरल राज्य का नृत्य है । कर्नल अक्षय कुमार ने आगे कहा कि इस तरह के नृत्य से बच्चे काफी लाभान्वित होंगे और उन्हें अन्य राज्यों की संस्कृति के संबंध में ज्ञार्नाजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...