कटिहार, नवम्बर 24 -- कटिहार रविवार को कर्नल एकेडमी के प्रांगण में दादाजी आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कर्नल ए के मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभिभावकों को संबोधित करते हुए कर्नल एकेडमी के सर्वेसर्वा कर्नल अक्षय यादव ने परिवार में दादाजी के महत्व को बताया और साथ ही साथ दादाजी आर्ट फेस्टिवल के आयोजन का उद्देश्य भी समझाया। इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कला के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं उनके भीतर छिपी कलाकृति को उजागर करना था। कक्षा यूकेजी से छठवीं तक के 236 बच्चों ने इस आर्ट फेस्टिवल में भाग लिया। जिसमें केवल कर्नल एकेडमी ही नहीं बल्कि कटिहार के अन्य छात्र, छात्राएं भी शामिल थे। बच्चों को तीन अलग अलग ग्रुप में बांटा गया था। विजेताओं को आकर्षक उपहार के साथ-साथ सांत्वना पुरस...