कानपुर, अप्रैल 29 -- कानपुर। कर्नलगंज में चोरों ने दिनदहाड़े सैडलरी कारोबारी के फ्लैट में धावा बोल दिया। फिर नगदी व जेवर समेत दस लाख का माल चोरी कर ले गए। वारदात के वक्त वे परिवार समेत बाजार खरीदारी करने गए थे। फ्लैट का दरवाजा खुला देखकर गृहस्वामी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्ध की तलाश में लग गई है। व्यापार मंडल साइकिल मार्केट स्थित एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल में रहने वाले मुन्ने नवाब सैडलरी कारोबारी हैं। उनका कारखाना कर्नलगंज व तलाक महल में है। मुन्ने नवाब ने बताया, वह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में क्षेत्रीय कार्यसमिती सदस्य हैं। परिवार में पत्नी गुलनाजजहां, तीन बेटियां और दो बेटे जीशान व अमान हैं। 24 अप्रैल की दोपहर वह बेटों के साथ कारखाने में थे। जबकि, पत्नी बेटियों के साथ बाजार खरीदा...