गंगापार, जून 30 -- कर्नलगंज इलाके में मनमोहन पार्क के पास कुछ युवकों ने दनादन फायरिंग की, जिससे एक युवक के पैर में गोली लग गई। पीड़ित की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में आयुष शुक्ला, सूरज सिंह उर्फ सूर्या और मृदुल तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पूराना कटरा के निधि लॉज निवासी पूरन यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 जून की रात वह मनमोहन पार्क मां की रसोई वाली गली के पास अपने भाई विक्की यादव व लॉज के दो अन्य लड़कों के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था। तभी आयुष शुक्ला अपने साथियों के साथ आया और फायरिंग करने लगा। एक गोली उसके पैर में लगी। आरोपी फरार हो गए। इससे पहले आयुष शुक्ला आदि ने फोन पर धमकी दी थी की लॉज के किराए का कुछ हिस्सा दो, नहीं तो गोली मार देंगे। कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...